गुजरात के नये मुख्यमंत्री होगें: भूपेंद्र पटेल
![]() |
| भूपेंद्र पटेल |
गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है. भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया सीएम बनाया गया है. दरअसल, विजय रुपाणी ने शनिवार को अचानक गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आज नए सीएम के नाम का चुनाव हुआ. शाम 5.30 बजे भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिलने जाएंगे. वहीं कल भूपेंद्र पटेल के साथ 15 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
कौन है भूपेंद्र पटेल?
बता दें कि भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं. इसके साथ ही भूपेंद्र पटेल आरएसएस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. वहीं AUDA के चेयरमैन भी रह चुके हैं. पटेल समुदाय में भी इनकी अच्छी पकड़ है. वहीं 2017 के चुनाव में अच्छे वोटों से जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल 1 लाख 17 हजार वोटों से जीते थे.

1 Comments
👌👌👌
ReplyDelete