Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ISIS-K क्या है? तालिबान क्यों मानता है सबसे बड़ा दुश्मन

 ISIS-K क्या है?

यह आतंकवादी समूह आईएसआईएस (ISIS) का एक सहयोगी संगठन है. इस संगठन की स्थापना साल 2015 में हुई थी. आईएसआईएस से अलग हुआ ये समूह ज्यादातर पूर्वी अफगानिस्तान, जो खुरासान प्रांत के रूप में जाना जाता है, में फैला है. इसी वजह से इसका नाम भी आईएसआईएस-K यानी ISIS-खुरासान पड़ा है.


खुरासान शब्द एक प्राचीन इलाके के नाम पर आधारित है, जिसमें कभी उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ईराक का हिस्सा शामिल था. फिलहाल यह अफगानिस्तान और सीरिया के बीच का हिस्सा है. आईएसआईएस-K ने एक बार उत्तरी सीरिया और इराक में बड़े क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था.

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

https://youtu.be/aqexnGrs1oU

Followers