Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

जानिये, अफगानिस्तान-तालिबान संकट

 जानिये, अफगानिस्तान-तालिबान संकट


• तालिबानियों ने 15 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था. अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से, तालिबान ने लगभग 10 दिनों के भीतर अफगानिस्तान के सभी प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है. अब तक, तालिबान अफगानिस्तान के कुल 400 जिलों में से लगभग पांचवे हिस्से पर अपना नियंत्रण कायम कर लिया है.

• हजारों अफगान नागरिक काबुल से भागने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. 22 अगस्त, 2021 को, दुनिया भर के देशों द्वारा अपने नागरिकों की निकासी के निरंतर प्रयासों के बीच, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने यह बताया कि, तालिबान जल्दी ही अफगानिस्तान में एक नई सरकार की घोषणा करेगा. 

• तालिबान एक कट्टर इस्लामी समूह है जो 1990 के दशक में अस्तित्व में आया था. इस समूह में 55,000 से 85,000 पूर्णकालिक लड़ाके शामिल हैं. यह समूह मुख्य रूप से पश्तूनों से बना है, जो अफगानिस्तान में सबसे बड़ा जातीय समूह है.

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

https://youtu.be/aqexnGrs1oU

Followers