Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन महिला जजों ने भी ली शपथ : सुप्रीम कोर्ट में पहली बार एकसाथ 9 जजों ने शपथ ली।

 ■ तीन महिला जजों ने भी ली शपथ



● सुप्रीम कोर्ट को तीन नई महिला जज मिली हैं।


 ● कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायाधीश नागरत्ना


 ● गुजरात हाइकोर्ट की न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी


●  तेलंगाना उच्च न्यायालय की चीफ जस्टिस हिमा कोहली

■ सुप्रीम कोर्ट में पहली बार एकसाथ 9 जजों ने शपथ ली।


● साफ हुआ कि सितंबर 2027 में जस्टिस बी.वी. नागरत्ना पहली महिला चीफ जस्टिस बनेंगी।


■ ये 9 बने सुप्रीम कोर्ट के जज :- 

- जस्टिस ओका ,  विक्रम नाथ , जे.के. माहेश्वरी , हिमा कोहली , बी.वी. नागरत्न ,  सी. टी. रविकुमार , एम.एम. सुंदरेश , बेला एम त्रिवेदी , पीएस नरसिम्हा


● अब कुल न्यायाधीश 32+1 हो गए है , 33+1 हो सकते है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

https://youtu.be/aqexnGrs1oU

Followers